प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट, कांवरिया पथ होगी कोविड टेस्ट और वैक्सीन व्यवस्था
पटना। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दो वर्ष बाद हो रही कांवर यात्रा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से श्रद्धालुओं को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में अब विभाग ने कांवरिया पथ पर डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है। कांवर यात्रा आधिकारिक रूप से 14 जुलाई से प्रारंभ हो रही है, जो करीब महीने भर चलेगी। इसमें लाखों श्रद्धालु देवघर स्थित बाबा धाम जाएंगे और जलाभिषेक करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोविड के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं। पटना समेत अन्य जिलों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसे देखते हुए विभाग ने तय किया है कि कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोविड टेस्ट और टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। राज्य स्वास्थ्य समिति की जानकारी के अनुसार 25 डाक्टर और करीब इतने ही स्वास्थ्य कर्मियों को कांवरिया पथ पर प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही कांवरिया पथ पर शिविर भी लगाए जाएंगे।

वही जिन कांवर यात्रियों को मामूली सी भी आशंका होगी कि उन्हें कोविड हो गया है, वे इन शिविरों में जाकर कोविड टेस्ट करा सकेंगे। इसके साथ ही इन शिविरों में टीकाकरण की व्यवस्था भी होगी। जिन यात्रियों ने छह महीने पहले कोविड रोधी टीका लिया है वे इन शिविरों में कोविड रोधी सतर्कता डोज भी ले सकेंगे। वही इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं को कोविड के खतरों से आगह करने के लिए जगह-जगह बैनर पोस्टर की व्यवस्था भी की गई है। स्वास्थ्य समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कोविड गाइड लाइन का पालन करें। जहां तक संभव हो कोरोना से खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश करें।

