PATNA : डायल 112 के लिए पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया तेज, ट्रायल पूरा होने के बाद जल्द शुरू होगी सेवा
पटना। राज्य में आपातकालीन सेवा डायल 112 के लिए एक बार फिर तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों की तलाश शुरू की जा रही है। खाली रह गए पदों को भरने के लिए ऐसा किया गया है। जानकारी के अनुसार, चयनित होनेवाले पुलिसकर्मियों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएएस) परियोजना के लिए पटना में बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में तैनात किया किया जाएगा। डीजी, बीएसएपी-सह-ईआरएसएस परियोजना के नोडल पदाधिकारी एके अम्बेदकर ने इस संबंध में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि ईआरएसएस में काम करने को इच्छुक पुलिसकर्मी आवेदन सीधे यहां भेज सकते हैं। इसके लिए मेल और वाट्सएप नम्बर भी दिए गए हैं।
अभी हो रहा ट्रायल, कमांड सेंटर में कई लेयर में होगा काम
बताया जा रहा हैं की सभी आपातकालीन सेवाओं के लिए डायल 112 की शुरुआत बिहार में जल्द होने वाली है। इसका ट्रायल भी चल रहा है। इसके लिए पटना में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बना है। इसको संचालित करने के लिए तीन तरह के पद पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति हो रही है। जो कॉल कमांड सेंटर को आएंगे उससे बात करने की जिम्मेदारी कॉल रिस्पांस एसोसिएट की है। यह जिम्मेदारी महिला सिपाहियों को दी गई है। कुल 315 पद हैं। अब तक कई खाली हैं। वही कॉल रिस्पांस एसोसिएट द्वारा कॉल को रिसीव करने के बाद इसकी जानकारी डिस्पैच अफसर को भेज दी जाती है। इस भूमिका में सब-इंस्पेक्टर को रखा गया है। डिस्पैच अफसर की जिम्मेदारी घटनास्थल के सबसे नजदीक मौजूद डायल 112 की गाड़ी को मौके पर रवाना करना है। मामला गंभीर होने की सूरत में इसकी जानकारी थाना, एसडीपीओ, एसपी समेत अन्य अधिकारियों को दी जाएगी। कार्रवाई सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी इंसिडेंट रिस्पांस अफसर की है, जो इंस्पेक्टर रैंक के होंगे। वह देखेंगे कि सूचना पर एक्शन लिया गया या नहीं। डायल 112 में ऐसी व्यवस्था की गई है कि जबतक कार्रवाई नहीं हो जाती शिकायत समाप्त नहीं होगी। फिलहाल 69 डिस्पैच अफसर और 7 इंसिडेंट रिस्पांस मैनेजर को कमांड सेंटर में प्रतिनियुक्त किया जाना है।
डायल 112 सेवा में कंट्रोल सेंटर में पुलिसकर्मियों के लिए ये हैं आवश्यक शर्तें
जानकारी के अनुसार, डायल 112 के कमांड और कंट्रोल सेंटर में प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक पुलिसकर्मियों के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं। कॉल रिस्पांस एसोसिएट और डिस्पैच अफसर के पद पर चयन के लिए पुलिस में 5 वर्ष की सेवा पूर्ण होनी चाहिए। अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही कम्प्यूटर से जुड़ी जानकारी भी और काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।


