भागलपुर में स्वर्ण कारोबारी से बड़ी लूट, हथियार के बल पर 30 किलो चांदी लूटकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक स्वर्ण कारोबारी से करीब 20 लाख रुपए की चांदी लूट ली। स्वर्ण कारोबारी कोलकाता से 30 किलो चांदी के गहने लेकर भागलपुर पहुंचा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गहनों से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा हैं की स्वर्ण कारोबारी रतनलाल शर्मा के पुत्र पवन शर्मा से एक अपाची बाइक पर दो नकाबपोश अपराधियों ने 30 किलो चांदी का थैला लूटकर फरार हो गये। लूटी गई चांदी की कीमत 18 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

वही पवन वर्मा ने बताया कि मेरे पिता बीते दिनों कोलकाता गए थे। कोलकाता से सुबह भागलपुर बस स्टैंड कोयला डिपो के पास उतरे और मुझे चांदी का थैला थमा कर कुछ काम करने की बात कह कर चले गये। इसके वह चांदी का थैला लेकर जाने लगा। इसी दौरान रास्ते में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने स्कूटी रोक कर हथियार के बाल चांदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed