PATNA : फुलवारी में प्रेम-प्रसंग में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बाप-बेटे गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ, पटना। राजधानी पटना में गुरुवार की देर रात फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत गोविंदपुर इलाके में एक किराना दुकानदार 25 वर्षीय सूरज कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि घटना के बाद आनन-फानन लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दिया। पुलिस ने पाया कि हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का मामला है। वही, पता चला है कि मृतक किराना दुकानदार सूरज कुमार दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली थी और उसका पहले से किसी अन्य लड़की के साथ अफेयर साथ चल रहा था।

वही थाना अध्यक्ष फुलवारी इकरार अहमद ने बताया कि किराना व्यवसाई सूरज कुमार का प्रेम प्रसंग इसी इलाके की रहने वाली एक लड़की के साथ चल रहा था सूरज ने उसके साथ रिश्ता तोड़ कर दूसरी लड़की से शादी कर लिया इस हत्याकांड में पुलिस ने सूरज के पहले जो प्रेमिका से उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस फिलहाल डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है। पुलिस मामले के हर पहलू में तहकीकात कर रही है। जल्दी पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।