PATNA : विमेंस कॉलेज के पास डिवाइडर से जा टकराई बाइक, दो युवक बुरी तरह से ज़ख़्मी

पटना। राजधानी पटना के बेली रोड पर विमेंस कॉलेज के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार रेसिंग बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिस पर सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए आईजीएमएस में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अस्पताल में मौजूद कोतवाली थाने के दारोगा ने बताया कि एक घायल की पहचान कंकड़बाग निवासी पिंटू कुमार के रूप में हुई है। दोनों के नाम और पते सत्यापन कराया जा रहा है। क्षतिग्रस्त रेसिंग बाइक की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही। वहीं घटना की जानकारी दोनों के स्वजनों को दे दी गई है।

You may have missed