सीवान में खेत से निकली 200 वर्ष पुरानी भगवान विष्णु अष्टधातु की मूर्ति, उमड़ी भीड़, पूजन-कीर्तन शुरू

सीवान। बिहार के सीवान जिले के नौतन प्रखंड में हथौजी गांव में गुरुवार की सुबह खेत से जोताई के दौरान 200 साल पुरानी भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति मिली। मूर्ति को देखने के लिए कई गांव के लोग इकट्ठा होने लगे देखते ही देखते पूजा करने लोगो की भीड़ लग गया। कई लोग साक्षात भगवान का रूप मान रहे हैं तो कई लोग यहां एक भव्य मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि स्थानीय ग्रामीण पुरातत्व विभाग को जांच के लिए मूर्ति बाहर ले जाने नहीं देने की बात पर अडिग है। वही जिसकी भूमि में भगवान विष्णु की साक्षात मूर्ति पाया गया है वह शख्स मंदिर निर्माण के लिए दान देने को तैयार है लोग साक्षात भगवान का रूप मानते हुए मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं।

इस संबध में गांव के ही मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि खेत की जोताई के दौरान तभी ट्रैक्टर का फाड़ लगने से जमीन में दबी भगवान विष्णु की मूर्ति निकल आई। यह मूर्ति पत्थर की बनी हुई है। मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का मानना है कि भगवान विष्णु उनके गांव की भलाई के लिए प्रकट हुए है। गांव की कई महिलाओं ने भगवान के आने की खुशी में हरि-कीर्तन शुरू कर दिया है।

About Post Author

You may have missed