September 17, 2025

नवादा : भूमि विवाद में हवाई फायरिंग से मचा हडकंप, मकान बनाने को लेकर 2 पक्षों में हुई झड़प

नवादा। बिहार के नवादा जिलें के नक्सल प्रभावित इलाके के देवड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई। गांव में मची अफरातफरी और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, मनोज चौधरी व मेवालाल राजवंशी के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। उसी दौरान मनोज चौधरी मकान का निर्माण करा रहे थे। इसी मामले में बुधवार को दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट के बाद रोड़ेबाजी शुरू हो गई। उसी दौरान दो युवक छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। इससे गांव में अफरातफरी मच गई।

जिसके बाद स्थानीय लोग भागना शुरू कर दिए। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई। थाना ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से 7 लोगों को धर दबोचा है। वहीं, फायरिंग के वीडियो की भी जांच करते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन को लेकर विवाद था और उसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें एक वीडियो फायरिंग करते हुए वायरल हुआ है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed