September 17, 2025

PATNA : गंगाजल लाने गए युवक की डूबने से मौत, पुलिस पर लोगों का फूटा आक्रोश

मनेर। पटना के मनेर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगाजल लाने गए युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गंगा घाट पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मनेर थाने को दी। सूचना मिलने के घंटों बाद गंगा घाट पहुंची पुलिस पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के कंचनपुर निवासी रामबाबू यादव का पुत्र गुड्डू कुमार सोमवार की सुबह बुद्ध पूर्णिमा पर अपने दो दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने और गंगाजल लाने हल्दी छपरा घाट गया था। इस दौरान गुड्डू गंगा नदी में उतर कर स्नान करने लगा। अचानक गुड्डू का पैर फिसल गया और वह गंगा के बीच तेज बहाव में डूबने लगा। गुड्डू को डूबता देख उसके दोस्त ने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। पानी के तेज बहाव और अथाह जल के कारण किसी ने भी गंगा में कूदकर गुड्डू को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। देखते ही देखते गुड्डू गंगा में लीन हो गया। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना मनेर थाना को दी। सूचना मिलने के बाद भी मनेर थाना की पुलिस घटनास्थल पर घंटों बाद पहुंची। जिससे गुस्साए लोगों ने थाना के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

You may have missed