खगड़िया : बंदूक के दम पर नन बैंकिंग कर्मी से 2 लाख रुपये की लूट, बाइक और मोबाइल छीनकर फरार हुए अपराधी

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक ननबैंकिंग कर्मी से लगभग दो लाख रुपये की लूट का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। बैंक कर्मी द्वारा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ननबैंकिंग कर्मी बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के बगरश निवासी अरविंद यादव का पुत्र संदीप कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा कि भारत फेंनेसियल एनकुलजन प्राइवेट लिमिटेड ननबैंकिंग बेलदौर शाखा के संगम मैनेजर पद पर कार्यरत हूँ। बैंककर्मी संदीप ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गॉव के शाखा से 1 लाख 73 हजार 718 रुपया कलेक्शन कर बेलदौर शाखा लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी ने पिस्टल दिखाकर बैग में भरे रुपया, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, बोबिल गॉव से 32300 रुपया कलेक्शन किया। जबकि इसी गॉव में दूसरा सेंटर पर 21200 रूपया कलेक्शन किया। तीसरा सेंटर से लगभग 20 हजार रुपया, चौथा मीटिंग में 51598 रुपये कलेक्शन कर पंचराषि गॉव गए। वहां से 48 हजार 199 रुपया का कलेक्शन किया। इस तरह कुल 1 लाख 73 हजार 718 रुपया बैग में लेकर बेलदौर शाखा जा रहे थे। जिसके बाद दो बाइक सवार मोटरसाइकिल में धक्का मारकर गिरा दिया फिर पिस्टल दिखाकर गाड़ी का चाभी और मोबाइल सहित रुपया से भड़ा बैग लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष मनोज प्रकाश ने बताया कि बैंक कर्मी द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर घटना स्थल पर पहुँचकर जांच की गई। बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

About Post Author

You may have missed