January 24, 2026

अररिया में फायरिंग कर निजी एजेंट से 9 लाख की बड़ी लूट, जांच में जुटी पुलिस

अररिया। बिहार के अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट एजेंट पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी फायरिंग शुरू कर एजेंट के हाथ से पैसे लूटकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुची और घटना की जांच को लेकर फिलहाल पीड़ित एजेंट से पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि वह स्टेट बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था। पीड़ित अकेले ही लगभग 9 लाख रूपये लेकर जा रहा था। उसने बताया कि अचानक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आया और फायरिंग करने लगा।

इसी दौरान उसने मौका देखकर एजेंट के हाथ से पैसे छिनकर बाइक से फरार हो गया। बताया जा रहा हैं की फायरिंग का सहारा लेते हुए दो अपराधियों ने निजी एजेंट के हाथ से लगभग 9 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और एजेंट से पूछताछ कर मामले की जांच करने की कोशिश कर रही है।

You may have missed