January 29, 2026

सीतामढ़ी : युवक की गला रेतकर हत्या, वारदात के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मिला शव

घटना के बाद रोते-बिलकते परिजन

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा इंडो नेपाल बॉर्डर पर एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना का पता तब चला जब आज सुबह कुछ ग्रामीण इंडो नेपाल बॉर्डर पर कुछ ग्रामीण टहल रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर लावारिश अवस्था में पड़े शव पर पड़ी। जिसके बाद इसकी सूचना गांव वालो को लगी। सूचना के बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जुट गए। वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को दिया। मृतक की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगरा निवासी गांव निवासी ठगा पासवान के 26 वर्षीय पुत्र रणधीर पासवान के रूप में की गई है।

घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक थाना क्षेत्र के हनुमान चौक स्थित सुरेद्र ठाकुर के फर्नीचर की दुकान में 6 महीनों से काम कर रहा था। और प्रतिदिन के तरह शुक्रवार के साम 7 बजे दुकान बंद कर घर के लिए निकला था। इसी बीच अज्ञात बदमाशों के द्वारा उसकी गला रेतकर नेपाल बॉर्डर पर फेंक दिया। मृत युवक की शादी डेढ़ साल पूर्व हुई थी और 6 माह पूर्व उसे 1 पुत्र भी हुआ था।

You may have missed