सकरैचा मुखिया ने परसा बाजार थाना पुलिस पर बच्चा चोरी के झूठे मामले में गलत ढंग से ग्रामीणों को फंसाने का लगाया आरोप 

फुलवारी शरीफ | जदयू सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सकरैचा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार परसा बाजार थाना पुलिस पर बच्चा चोरी के झूठे मामले में गलत ढंग से ग्रामीणों को फंसाने का आरोप लगाया है | मुखिया ने कहा की 3  अगस्त को सकरैचा में एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर के शक में ग्रामीण पिटाई कर रहे थे | इसकी जानकारी मिलने पर मैंने प्रशासन को सुचित किया | मुखिया का कहना है की विक्षिप्त महिला की सुरक्षा के लिऐ उन्होंने अपने कुछ ग्रामीणों को वहा भेजा था और इन्ही लोगो पर गलत तरीके से केस कर फसा दिया गया है |जबकि पुलिस के पहले घटना स्थल पर उन्होंने पहुचकर विक्षिप्त महिला को अपने कब्जे में लिया |मुखिया ने इस मामले की सही निक्षपक्ष जॉच कर निर्दोष ग्रामीणों को  न्याय दिलाने की मांग की है | मुखिया ने बताया की निर्दोष ग्रामीणों को फंसाने की जानकारी उन्होने पटना एसएसपी को भी कॉल करके दे दिया है | वहीँ इस पुरे मामले में परसा बाजार के प्रभारी थानेदार कपिलदेव पासवान ने बताया की थाना प्रभारी जय प्रकाश पासवान छुट्टी पर है और गलत ढंग से फंसाने का आरोप बेबुनियाद है |

परसाबाजार में दो  मोब लिंचिंग के मामले मे 25 लोगों पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार 

फुलवारी शरीफ । परसा बाजार में गत दिनों दो मोब लिंचिंग के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। इन दोनों मामलों में दो की गिरफ्तारी हुयी है। रहीमपुर में 15 और सकैरचा मामले में 10 लोगों को नामजद अभ्यिुक्त बनाया है। जिसके कारण ग्रामिणों मे आक्रोश व्याप्त है। दो अगस्त को रहीमपुर गुमटी के निकट बच्चा चोरी के आरोप मे भीख मांगने वाला रामवरण केवट को पीट पीट कर अधमरा कर दिया था वही तीन अगस्त को सकरैचा गांव में विक्षिप्त महिला को पेड में बांध कर जमकर पिटायी कर दी । पुलिस किसी तरह दोनो का भीड से मुक्त कराया । इस रहीमपुर मामले में कमलेश कऔर सकरैचा  के मामले  में श्याम बाबु मांझी को गिरफ्तार किया है ।

You may have missed