सिवान में अपराधियों का कहर जारी,प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या,पुलिस जुटी जांच में।

सिवान। बिहार के विभिन्न जिलों में अपराधियों का बोल बाला बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन के भय से बेखबर अपराधियों ने आज सिवान में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। सिवान में इन दिनों अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है।हत्या एवं लूट की वारदातों से पूरा जिला सहमा हुआ है। आज तड़के जब यह खबर फैली के जिले में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर को घर में घुसकर गोली मार दी।तब से इलाके में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवान में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।घटना नगर थाना क्षेत्र के मखदुम सराय की है।मृतक व्यक्ति का नाम शमसुद्दीन है। प्राप्त सूचना के अनुसार किसी ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी और दरवाजे को बाहर से बंद कर मौके से फरार हो गया।अपराधी ने शमसुद्दीन को दो गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौका ए वारदात पर प्रशासन पहुंच चुकी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दिया गया है।शीघ्र ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।

You may have missed