December 8, 2025

गोपालगंज : नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू को जदयू के मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार पटेल ने दी बधाई

गोपालगंज, बिहार। गोपालगंज स्थानीय प्राधिकार बिहार विधान परिषद चुनाव में एनडीए उम्मीदवार राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू को जीत पर बधाई देते हुए जिला मुख्य प्रवक्ता पूर्व जिलापार्षद प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि यह जीत एनडीए कार्यकर्ताओं नेताओ की जीत है, जिले के पँचायत प्रतिनिधियों ने अंततः बिहार में हो रहे नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास और सुशासन को ही अपना वोट दिया। प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि जदयू के विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय,मंत्री सुनील कुमार पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, सहित जदयू ने कार्यकर्ताओं ने चुनाव में अहम भूमिका निभाई है।

You may have missed