लोजपा (रा) ने बिहार परिषद चुनाव में अपने प्रत्याशियों के जीत का किया दावा
पटना। लोजपा (रामविलास) ने बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से होनेवाले चुनाव में अपने सभी प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि इस चुनाव में पार्टी ने छह प्रत्याशी उतारे हैं। ये प्रत्याशी गया, औरंगाबाद, नालंदा, रोहतास, दरभंगा एवं सहरसा से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पार्टी ने मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुमन महासेठ को अपना समर्थन दिया है। इन उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी सुप्रीमो व सांसद चिराग पासवान के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी एवं प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं।
वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने एक बार पुन: यह स्पष्ट किया कि इस चुनाव में पार्टी अकेले अपने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के एजेंडे के साथ मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रही है। कहा कि बिहार में आज जो स्थिति है उसे लेकर नीतीश सरकार से लोगों की नाराजगी है। लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होनें कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार एवं बिहारियों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसका असर आज लोगों पर व्यापक रूप से पड़ा है और इसका लाभ लोजपा (रा) के प्रत्याशियों को इस चुनाव में मिलेगा।


