September 17, 2025

नालंदा में महज़ 5 हजार रुपये के लिए ससुरालवालों ने बहू को मार डाला, रस्सी से गला घोटकर की हत्या

मृतक महिला की फाइल फोटो।

नालंदा, बिहार। नालंदा जिले के बाजपति गांव में बीती रात विवाहिता की हत्या कर ससुरालवालें फरार हो गए। वही रस्सी से गला घोंट हत्या का आरोप मायके वाले लगा रहे हैं। मृतका इंद्रजीत पासवान की (19) वर्षीया पत्नी सिंपी कुमारी है। मामला तेलमर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, सिंपी का भाई नीतीश कुमार ने बताया कि होली खर्च के लिए उसका बहनोई 5000 की मांग कर रहा था। होली के बाद कहीं गई थी इसी बीच बीती रात उसकी बहन को बहनोई और परिवार के अन्य सदस्यों ने रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी। इसकी सूचना आज सुबह उसे आस-पड़ोस के लोगों से मिली। वह बहन के ससुराल जाकर देखा तो उसकी बहन जमीन पर लेटी हुई थी। गले मे काला गहरा निशान था। घर के सदस्य मौके से फरार थे।

वही हत्या की सूचना पर पहुंची तेलमर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर डीएसपी डॉ शिवली नोमनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या, जो भी आवेदन मिलेगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया चल रही है। मृतका वेना थाना के चौकीदार बृजनंदन पासवान की बेटी है। बृज नंदन पासवान ने बताया कि बड़े ही अरमानों से 2020 के नवम्बर महीने में वे अपनी पुत्री सिंपी की शादी इंद्रजीत पासवान से करवाया था। जिसके उपरांत 1 पुत्री भी जन्म ली।

You may have missed