सीएम नीतीश का काम ही उनकी पहचान : आरसीपी सिंह
- केन्द्रीय इस्पात मंत्री का पटना से बेतिया जाने के क्रम में कई जगहों पर भव्य स्वागत
पटना। केन्दीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहचान विकास से है और वे बिहार के लिए विकास पुरुष हैं। उनके 16 साल के कार्यकाल में बिहार में विकास की गंगा बही है और इससे सभी समाज के लोग लाभान्वित हुए हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह सोमवार को पश्चिम चंपारण में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाने के कार्यक्रम के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चंपारण से लगाव था और उन्होंने अपने आंदोलन का आगाज चंपारण से किया था। सीएम नीतीश ने भी चंपारण के विकास के लिए कई कार्य किए। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने महिला, दलित, अतिपिछड़ा, छात्र, युवा सभी समुदाय के उत्थान के लिए काम किया। जिसका नतीजा है बिहार का हर तबका अपने को खुशहाल महसूस कर रहा है।


पार्टी के वरिष्ठ साथी स्व. इंद्रासन बिंद के ग्राम सिसई लौरिया स्व. राजन मिश्रा के घर नरकटियागंज, राम तपस्या पटेल मोतिहारी सदर के श्रद्धांजलि सभा एवं लव किशोर निषाद ग्राम तेजयारपुर के पिताजी और मनीष के दादाजी के श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। उनके साथ में विधान पार्षद भीम सहनी, अनिल कुमार, विपिन यादव, परमहंस कुमार, शिक्षा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कन्हैया सिंह साथ रहे। इस दौरान चंपारण जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, कांटी, एनटीपीसी कांटी, पानापुर ओपी के पास, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर में स्वागत किया गया।

