November 14, 2025

सहरसा में अपराधियों ने युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर किया घायल, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

सहरसा, बिहार। सहरसा में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अपराधी इतने बेखौफ हो गये हैं कि वे किसी को कही भी गोली मार देते हैं और आराम से निकल जाते हैं। लगातार हो रही वारदातों से जिले के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां विद्यापतिनगर में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की पहचान संदीप कुमार के रूप में की गई है, जो विद्यापतिनगर के वार्ड संख्या 19 का रहनेवाला बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।

पुलिस की मानें तो जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। गोली लगने से घायल संदीप कुमार ने बताया कि वह किसी काम से अपने घर से निकला था। इसी दौरान बुलेट पर सवार होकर दो अपराधियों ने रास्ते में घेरकर उसे गोली मार दी। वही संदीप ने बताया कि जिस बुलेट पर सवार होकर अपराधी आए थे वह उस बुलेट को तो पहचान रहा है लेकिन गोली मारनेवाले अपराधियों को नही जानता। वारदात में इस्तेमाल बुलेट संदीप के मकान मालिक के भतीजे की है। फिलहाल पुलिस घायल संदीप के बयान के आधार पर छानबीन कर रही है।

You may have missed