औरंगाबाद में बढ़ा चोरों का आतंक, दीवार काटकर 6 लाख की ज्वेलरी किया गायब
औरंगाबाद, बिहार। औरंगाबाद में जेवर दुकान के पीछे की दीवार काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों की ज्वेलरी की चोरी कर ली। घटना जम्होर बाजार में शुक्रवार की देर रात घटी। जेवर दुकान जम्होर बाजार निवासी राकेश कुमार की है। व्यवसायी ने बताया कि फिलहाल कितनी की चोरी हुई है, इसका आकलन नहीं किया गया है। हालांकि करीब 6 लाख की चोरी की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना है। छानबीन की जा रही है। चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। जिस दुकान में चोरी हुई है, उसके बगल में पोस्ट ऑफिस है। शनिवार की सुबह पोस्ट ऑफिस स्टाफ पहुंचे तो देखा कि जेवर दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है। जिसके बाद लोगों को समझते देर नहीं लगी कि दुकान में चोरी की घटना घटी है। तत्काल इसकी सूचना जेवर दुकान मालिक को दी गई। सूचना मिलते ही जेवर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे। फिर दुकान के अंदर पहुंचे तो देखा कि ज्वेलरी की चोरी कर ली गई है। घटना के बाद मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई।

व्यवसायियों ने की गश्ती दल बढ़ाने की मांग
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद जम्होर के व्यवसायियों ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि जम्होर थाना मुख्यालय है। छोटा शहर है। फिर भी चोरी की घटना घट जा रही है और पुलिस को इसकी खबर नहीं लग रही है। गश्ती दल सिर्फ खानापूर्ति करती है। जिसके कारण इस तरह की घटना घट रही है। व्यवसायियों ने गश्ती दल बढ़ाने की मांग की।

