गोपालगंज में वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट को लेकर दो गुटों में मारपीट, कई घायल, इलाके में तनाव का माहौल
गोपालगंज, बिहार। गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर बाजार में वॉट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने करने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बात इतनी बढ़ गयी की मामला पथराव और फायरिंग तक जा पहुंची। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया।

मारपीट और फायरिंग के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च, लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। पुलिस की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। पथराव, मारपीट और फायरिंग से पूरा इलाके में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद पूरे इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज डाला था। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। मैसेज वायरल होने के बाद बलिवन सागर बाजार में दो गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान पथराव भी शुरू हो गया। वही कुछ लोग फायरिंग भी करने लगे। हंगामे के दौरान बलिवन सागर पंचायत के उप सरपंच की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। इस मारपीट में चंदन कुमार, अंकज कुमार और श्याम बाबू बुरी तरह घायल हो गया जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर अस्पताल रेफर किया गया। घायलों ने घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया है।

