November 14, 2025

PATNA : HAM विधायक दल की बैठक, अफसरशाही को लेकर मांझी से की शिकायत

पटना। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में गुरूवार की देर शाम पटना सरकारी आवास पर पार्टी के विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि बैठक में टिकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार, बाराचट्टी विधायिका ज्योति मांझी, सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी मौजूद थे।
बैठक में अफसरशाही को लेकर विधायकों ने मांझी से की शिकायत की। कहा कि नीतीश कुमार में पार्टी की आस्था है, पर अधिकारियों के मनमानी से विकास कार्य बाधित हो रहा है। जनप्रतिनिधियों को तरजीह नहीं मिल रही है। पार्टी प्रवक्ता डॉ. दानिश ने बताया कि बैठक तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विधानसभा सत्र को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई।

You may have missed