PATNA : इंटर की छात्रा के साथ तीन युवकों ने किया बलात्कार, बनाया वीडियो

दानापुर। दानापुर थाना क्षेत्र के आरपीएस की रहने वाली एक इंटर की छात्रा से तीन युवकों द्वारा बलात्कार कर वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित छात्रा ने दानापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस को दिये बयान में छात्रा ने बताया कि आरपीएस में किराया पर रहकर इंटर की तैयारी कर रही हूं। इसी दौरान फेसबुक पर पालीगंज के रहने वाले एक युवक मंतोष कुमार से दोस्ती हो गयी। दोस्ती के बाद मंतोष कुमार कुछ दिन पूर्व मुझे अपने दोस्त सूरज कुमार के साथ ऊर्जा नगर ले गया। जहां दोनों ने मेरे साथ बलात्कार किया। उसके बाद वीडियो बनाकर मुझे धमकी देने के लगे। घटना के 15 दिन बाद पुन: मंतोष कुमार ने मुझे गोला रोड बुलाया। वहां भी मंतोष व उसके दोस्त पवन तिवारी ने मेरे साथ जबरन बलात्कार किया। बलात्कार करने के बाद वीडियो बनाकर इस घटना की जानकारी किसी को नहीं देने का धमकी दिया। साथ ही धमकी दिया कि यदि घटना की जानकारी किसी को दोगी तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देगें। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
