December 17, 2025

PATNA : राजधानी के मसौढ़ी में युवक की हत्या के बाद खेत में फेंका शव, इलाके में मची सनसनी

पटना। मसौढ़ी थाने के नूरा नहवां रोड किनारे स्थित आहर के पास खेत से बुधवार की देर शाम पुलिस ने 38 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संभवत: युवक की हत्या दो तीन दिन पहले अन्यंत्र कहीं की गई और शव को लाकर नूरा बाजार से 200 मीटर अंदर आहर सटे खेत में लाकर फेंक दिया गया।

पुलिस के अनुसार हत्या तकिया से गला दबाकर की गई है। बरामद शव पहले एक सफेदा से बंधा था, जिसके ऊपर कंबल लपेटकर रस्सी से बांध दिया गया था। छुपाने की नीयत से हत्यारों ने शव को फेंकने के बाद नेवारी से ढक दिया था। थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि शव पहचान की कोशिश की जा रही है। हत्या के पीछे निजी कारणों की आशंका जताई जा रही है। शव पूरा तरह फूला हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा।

You may have missed