November 14, 2025

पंचायत स्तर तक सीएम नीतीश द्वारा किये गये जनोपयोगी कार्यों को पहुंचाने की जरूरत : उमेश कुशवाहा

पटना। युवा जदयू के निवर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में बुधवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि आप सभी युवाओं को यह संकल्प लेना होगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव-2024 एवं बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारी हेतु पंचायत स्तर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये जनोपयोगी कार्यों को पहुंचाने की जरूरत है।
वहीं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि पिछले 17 फरवरी को संपन्न बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ने जो दिशा निर्देश दिया था, उसी के तहत राज्य के सभी जिलों में जाकर बैठक करना एवं युवा साथियों से संवाद स्थापित करने के उपरांत ही जिला एवं प्रदेश स्तरीय कमिटी की गठन की जायेगी। प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि हम सब युवा व्यक्तिगत लाभ से उपर उठकर संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी नेतृत्व के कदम से कदम मिलाकर चलें एवं मुख्यमंत्री के द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मृत्युंजय कुमार सिंह, वासुदेव कुशवाहा, पुरूषोत्तम कुमार पुष्पेश, विक्की मेहता, ऋषभ कुमार, राहुल सिन्हा सहित दर्जनों लोग शामिल हुए एवं अपने विचार रखे।

You may have missed