PATNA : बढ़ते अपराध को लेकर सड़क पर उतरे विक्रम विधायक, नौबतपुर-अरवल मार्ग रहा घंटों अवरुद्ध

पटना। राजधानी पटना तथा आसपास के इलाकों में बढ़ते अपराध को लेकर विक्रम विधायक सिद्धार्थ सौरव मंगलवार को सड़क पर उतर आए और नौबतपुर थाना के नजदीक बीच सड़क पर अपने समर्थकों के साथ बैठ गए। लगभग 4 घंटे से अधिक समय तक विधायक ने सड़क के बीचों-बीच धरना प्रदर्शन किया। इस वजह से करीब 8 किमी लंबा जाम लग गया। सुबह 10 बजे धरना पर बैठे विधायक दोपहर 2 बजे के आसपास उठे। इस बीच नौबतपुर-अरवल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा और लोग जाम में फंसे रहे।
विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार में जनप्रतिनिधियों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं। इससे पहले भी उन्होंने विधानसभा में कई बार अपनी बातें रखी हैं। इसके बावजूद भी अपराध की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई है। विधायक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है। आरोप लगाया कि नौबतपुर थाना जमीन दलालों और बालू माफियाओं का अड्डा बन गया है। उन्होंने कहा कि नौबतपुर के छोटी टंगरैला गांव में रामदर्शन सिंह की हुई हत्या मुखिया और उनके परिजनों द्वारा कर दिया गया। इस मामले में मुखिया धर्मशिला देवी सहित उनके परिजनों को भी हत्या का आरोपी बताया गया है। इसके बावजूद पुलिस अभी तक मुखिया और उनके परिजनों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है।

You may have missed