November 14, 2025

अवैध खनन मामले में भू-तत्व विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के पटना समेत 3 ठिकानों पर EOU की छापेमारी, नकद समेत कई दस्तावेज़ जब्त

पटना। बालू के अवैध खनन मामले में खान एवं भू-तत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के तीन ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई EOU ने छापेमारी की। सोमवार की सुबह टीम ने धावा बोला है। इस दौरान नकद समेत कई चीजें मिलीं। पटना के दो ठिकानों और औरंगाबाद स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गई। पटना में किराए के मकान और नई सचिवालय स्थित उनके सरकारी कार्यालय की तलाशी ली जा रही है।

ईओयू की टीम को आय से अधिक संपत्ति के बारे में सूचना मिली थी। इस मामले में सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा पर 17 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई। पत्‍नी के नाम से कई जमीन खरीदी। बैंक में रुपये जमा किए। इनकी आय से अधिक संपत्त‍ि 89 लाख 88 हजार रुपये पाई गई है। यह आय से ज्ञात और वैध स्रोत से 68.32 प्र‍तिशत अधिक है। सुरेंद्र प्रसाद सिन्‍हा 2006 से खनिज विकास पदाधिकारी के पद पर बहाल हुए थे।

You may have missed