मुकेश सहनी की सीएम नीतीश को बड़ी चेतावनी, बोले- अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण बढे नही तो हमलोग सड़क पर उतर जाएंगे

पटना। आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और गरीबों के नेता कर्पूरी ठाकुर की 34वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री और वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कर्पूरी संकल्प अभियान के तहत 5 रथ को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने अतिपिछड़ा समाज के लिए आरक्षण की मांग की और कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चलने की बात कही है। मुकेश सहनी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चलते हुए हम संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से अतिपिछड़ा समाज के 18% आरक्षण को बढ़ाकर 33% करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास यह पावर है कि वह आरक्षण को बढ़ा सकता है। हमलोगों की सीएम नीतीश कुमार से मांग है कि अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण को बढ़ाकर 33% कर दिया जाए।

मुकेश सहनी ने कहा कि अगर सीएम नीतीश ने अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण को बढ़ाकर 33% नहीं किया तो हमलोग संघर्ष करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने दम पर सरकार बनाते हैं तो वीआइपी पार्टी अपने मुताबिक़ डिसिजन ले सकती है। अभी हम गठबंधन का हिस्सा है तो उसकी के मुताबिक चलना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए 19 लाख रोजगार, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जनगणना समेत बिहार के लिए जरुरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेंगे। वही मुकेश सहनी ने अतिपिछड़ा समाज के लिए एक खुला पत्र लिखते हुए कहा है कि जितनी संख्या है हमारी, चाहिए उतनी ही हिस्सेदारी। उन्होंने लिखा है कि बिहार में अतिपिछड़ा समाज की जनसंख्या 35% से अधिक है, लेकिन आरक्षण सिर्फ़ 18% ही मिलता है। हमारी मांग है कि जितनी संख्या है हमारी, चाहिए उतनी ही हिस्सेदारी के तर्ज पर अतिपिछड़ा समाज के 18% आरक्षण को और 15% बढ़ाकर 33% करना चाहिए।