PATNA : दानापुर में बंद घर में हुई लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

दानापुर,अजीत। दानापुर अनुमंडल अंतर्गत में लगातार चोरी की घटना में वृद्धि हो रही है उसके बावजूद भी चोरी पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह फेल है। एक बार फिर दानापुर थाना क्षेत्र के शनिचरास्‍थान मोहल्‍ले में अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ 7.5 लाख के जेवरात समेत करीब 70 हजार नगद की चोरी कर ली। वारदात के समय घर मालकिन प्रेमचंद शर्मा की पत्‍नी अरूणा शर्मा विगत 9 फरवरी को अपने रिश्‍तेदार के यहां जबलपुर गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार सुलतानपुर शनिचरास्‍थान निवासी अरूणा शर्मा डाकघर में अभिकर्ता के रूप में कार्य करती है। वहां खेल रहे बच्‍चों ने उनके बंद घर के मुख्‍य द्वार पर लगे ताला में कपड़ा बंधा देख शोर मचाया।

शोर सुनकर पड़ोसियों ने देखा की ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद लोगों ने उनके रिश्‍तेदारो को इसकी जानकारी दी। रिश्‍तेदार अमरनाथ शर्मा ने बताया कि विगत 9 फरवरी को अरूणा जबलपुर गयी है। घर में ताला बंद था। मुख्‍य द्वार का ताला तोड़ चोरों ने घटना का अंजाम दिया। चोरो ने गोदरेज को तोड़ उसमें रखा जेवरात व नगद ले भागे। चोरों ने आर्टिफिसियल जेवर को घर में छोड़ दिया है। पीड़ित अरूणा ने फोन पर बताया है कि घर में 70 हजार नगद एवं करीब साढ़े सात लाख के जेवरात रखे हुए थे। उन्‍होने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। इस संबंध में थानाध्‍यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed