नवादा में जमीन विवाद में देवर ने भाभी की हत्या, बीच बचाव करने गई गई भाभी को रॉड से मारा, जाने पूरा मामला

नवादा, बिहार। नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में रास्ता विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतका के पति कृष्ण यादव का गांव के ही गोखुल यादव से लगभग एक माह से रास्ता का विवाद चल रहा था। उस रास्ते में गोकुल यादव ने दीवार खड़ा कर दिया था।

जब कृष्ण यादव ने उस दीवार को हटाने की बात कही। जिसके बाद गोकुल यादव अपने पूरे परिवार के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर कृष्ण यादव पर टूट पड़ा। इसी दौरान बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी बच्ची देवी को उन लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका रिश्ते में आरोपी की चचेरी भाभी है। परिजनों ने बताया कि चचेरे देवर ने भाभी पर लोहे के रॉड से वार किया, जिसके कारण उनके सिर में काफी चोट लगी और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मिले आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाने की बात कही है।