आरा में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचला, हुई मौत

आरा, बिहार। आरा के टाउन थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित हिंदू तपेश्वर महिला कॉलेज के समीप गुरुवार की देर शाम बस ने बाइक सवार रिटायर्ड सर्किल इंस्पेक्टर के पुत्र को रौंद दिया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। बस चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। मृतक की पहचान संदेश थाना क्षेत्र के बिछियांव गांव निवासी गुप्तेश्वर पांडेय के 48 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत पांडेय के रूप में हुई है।

परिजनों का कहना है कि पूरा परिवार वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है। उनकी पत्नी संदेश थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। इनका इंटर में वीक्षण कार्य को लेकर बीडी पब्लिक स्कूल में ड्यूटी लगा था। गुरुवार को जब वह बाइक से अपनी पत्नी को घर से लाने आनंद नगर जा रहा है। इसी दौरान आरा-पटना बायपास रोड स्थित हिंदू तपेश्वर महिला कॉलेज के समीप पीछे से आ रही बस ने उन्हें रौंद दिया। मृतक को एक पुत्र एवं पुत्री है। छोटा भाई अभय पांडेय CISF दिल्ली में कार्यरत है। परिजन बस चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

You may have missed