औरंगाबाद में कोहरे के कारण भीषण हादसा; पिकअप की ट्रक को मारी टक्कर, 4 घायल

औरंगाबाद, बिहार। औरंगाबाद में गुरूवार की अहले सुबह जिले में घना कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के कारण हाईवे पर आगे जा रही एक ट्रक पिकअप चालक को नहीं दिखा। इसके कारण पिकअप चालक पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप ट्रक में फंस गई। करीब 50 मीटर तक ट्रक पिकअप को घसीटता रहा। इसके कारण पिकअप सवार चार लोग जख्मी हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बारूण थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा गांव समीप हाईवे की है। जख्मियों में रोहतास जिले के दरीगांव निवासी बिजेन्द्र सिंह, किशोरी सिंह, गौरी शंकर शर्मा व राम इकबाल राम शामिल है। घटना के बाद सभी जख्मियों को आनन-फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बिजेन्द्र व किशोरी को नाजुक हालत में बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।

बारात से घर लौट रहे थे पिकअप सवार

जख्मियों के परिजनों ने बताया कि उनके गांव के एक युवक की शादी औरंगाबाद शहर के बंधन रिसॉर्ट में हो रही थी। उक्त शादी समारोह में सभी शामिल होने आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद गुरूवार की सुबह वे लोग पिकअप से घर लौट रहे थे। कोहरा काफी था। जैसे ही वे लोग मुंशी बिगहा समीप पहुंचे कि आगे जा रही ट्रक में पिकअप टकरा गई। जिसके कारण पिकअप सवार चार लोग जख्मी हो गए।

You may have missed