PATNA : शातिरों ने ATM कार्ड बदल धड़ाधड़ कर ली 5.39 लाख रुपए की निकासी, 24 घंटे बाद पुलिस ने लिया लिखित आवेदन

पटना। पटना में रिटायर्ड इंजीनियर के बैंक अकाउंट से शातिरों ने 5.39 लाख रुपए की निकासी कर ली है। एटीएम से रुपए निकालने के दौरान वहां मौजूद एक शातिर ने मदद करने के नाम पर उनका कार्ड की बदल दिया था। जब इस बात की जानकारी हुई तो रिटायर्ड इंजीनियर बीते मंगलवार से रामकृष्णा नगर थाना का चक्कर लगाते रहे और अतत: मामले के 24 घंटे बाद लिखित आवेदन ली।
रिटायर्ड इंजीनियर राधेश्याम साह अपने परिवार के साथ रामकृष्णा नगर के मदर टेरेसा पथ में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर 2.14 बजे वे घर के पास में ही कमलेश उत्सव हॉल कैंपस में लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपया कैश अपने अकाउंट से निकालने गए थे। उन्होंने कैश निकाला, मगर स्क्रीन पर बैलेंस नहीं दिखा। इसके बाद बैलेंस चेक करने के लिए उन्होंने दोबारा कार्ड को एटीएम मशीन में लगाया। उस वक्त मशीन प्रोसेस शो करने लगा। यह देख राधेश्याम साह घबरा गए।
इसी बीच एक युवक वहां आया। मदद करने के नाम पर वह ऐसा छेड़छाड़ किया कि पिन कोड भी स्क्रीन पर दिखने लगा। इसके बाद उसने कब एटीएम कार्ड बदल दिया, यह रिटायर्ड इंजीनियर को पता ही नहीं चला। जब वे कार्ड लेकर घर पहुंचे तब उन्हें एहसास हुआ कि उनका कार्ड तो बदला हुआ है। कुछ देर बाद ही वो आईसीआईसीआई बैंक के रामकृष्णा नगर ब्रांच पहुंचे। वहां के अधिकारी को सारी बात बताई और कार्ड को तत्काल ब्लॉक करने को कहा। बैंक के अधिकारी ने भरोसा भी दिलाया। जब वो वापस घर लौटे तो बैंक से कॉल आया और बताया गया कि आपके अकाउंट से कैश लगातार निकल रहा है। जब तक आगे की कार्रवाई बैंक के अधिकारी करते तब तक रिटायर्ड इंजीनियर के अकाउंट से 5.39 लाख रुपए निकल चुके थे।
इस घटना के कुछ समय बाद ही रिटायर्ड इंजीनियर राधेश्याम साह अपने बेटे के साथ रामकृष्णा नगर थाना गए। पुलिस ने उसी वक्त उन्हें वापस लौटा दिया और बुधवार को आने को कहा। जिसके बाद वे आज भी गए और 24 घंटे बाद पीड़ित से थाना में लिखित आवेदन दी।
