BJP MP पर JDU का पलटवार : छेदी पासवान लालू के तलवे चाटने वाले नेता, भाजपा अपने हवा हवाई नेता पर रखे अंकुश

पटना। जदयू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने भाजपा सांसद छेदी पासवान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार किसी के रहमोकरम पर नहीं बल्कि बिहार की जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं। श्री मनु ने कहा कि नीतीश कुमार की सबसे बड़ी विशेषता है कि वे दवाब में रहने वाले राजनेता नहीं है। भाजपा सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख पढ़ ले, इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। सरकार सोशल मीडिया से नहीं चलती है। जहां तक छेदी पासवान का सवाल है वे जान चुके हैं कि इस बार उनका टिकट कटना तय है, इसलिये लालू यादव के इशारे पर इस तरह का बयान दे रहे हैं।
श्री मनु ने कहा कि छेदी पासवान के चाल व चरित्र को बिहार की जनता भलीभांति जानती है। नीतीश कुमार न होते तो वे सांसद भी नही होते। लालू यादव के तलवे चाटने वाले छेदी पासवान को जब लालू यादव ने दूध के मक्खी की तरह फेंक दिया, तब नीतीश कुमार ने ही उन्हें ब्रेक दिया था। यहां तक की जब उनकी हालत बीमारी से खराब हो गई थी तो नीतीश कुमार ने ही उनका इलाज कराया था।
श्री मनु ने यहां तक कह दिया कि भाजपा के शीर्ष नेता अगर चाहे तो जदयू से संबंध तोड़ ले, इससे नीतीश कुमार के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अगर जदयू से संबंध रखना है तो भाजपा अपने हवा हवाई नेता पर अंकुश रखे अन्यथा जदयू के कार्यकर्ताओं को भी जवाब देना आता है।
