ECR : महाप्रबंधक ने कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का किया निरीक्षण, संरक्षा व यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने बुधवार को धनबाद मंडल के कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। इस क्रम में महाप्रबंधक ने रेलपुलों, स्टेशनों व रेलखंडों पर संरक्षा आदि से जुड़े विविध पहलुओं का गहन मुआयना किया तथा उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल एवं मुख्यालय तथा मंडल के अन्य वरिष्ठ उच्चधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम कोडरमा स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। तत्पश्चात महाप्रबंधक द्वारा कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड के पीपराडीह और बरही स्टेशन के बीच किमी. 14/17 के निकट कर्व संख्या-7 पर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं आदि का गहन जायजा लिया। इसके बाद महाप्रबंधक ने बरकाकाना पहुंचने से पूर्व चहरी और कुजू स्टेशन के मध्य रेलपुल संख्या 206 का मुआयना किया। सिधवार-सांकी रेललाईन के कट एंड कनेक्शन से जुड़े कार्य का भी जायजा महाप्रबंधक द्वारा लिया गया, साथ ही महाप्रबंधक ने भुरकुुंडा में पीपीपी मोड पर निर्मित पूर्व मध्य रेल का पहला गुड्स शेड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक पतरातु लोको शेड पहुंचे, जहां उन्होंने संरक्षा आदि से जुड़े विविध पहलुओं का गहन जायजा लिया। वहीं महाप्रबंधक ने सब डिवीजनल रेलवे चिकित्सालय, पतरातु का भी निरीक्षण किया।

You may have missed