December 11, 2025

बिहार की कानून-व्यहवस्थाा पर एक्शन में CM नीतीश, पटना में कर रहे डीजीपी और गृह सचिव के साथ अहम बैठक

पटना। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार हाई लेवल बैठक में कानून-व्‍यवस्‍था व शराबबंदी की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। पूर्वाह्न 11:30 बजे से हो गई है। बैठक में डीजीपी व गृह सचिव सहित अन्‍य वरीय अधिकारी मौजूद हैं। इसमें सभी जिलों के डीएम व एसपी भी वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से शामिल हैं। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले राज्‍य में कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति की समीक्षा कर लेना चाहते हैं। सीएम नीतीश लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। यह बैठक उसी की कड़ी है। आज की बैठक में बिहार में काननू-व्‍यवस्‍था की स्थिति की समीक्षा कर मुख्‍यमंत्री दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

बैठक में लंबित अपराध व मुकदमों की स्थिति तथा वारंट के निष्‍पादन आदि पर चर्चा हो रही है। मुख्‍यमंत्री शराबबंदी को लेकर सख्‍त हैं। बिहार में अपराध का एक बड़ा कारण जमीन विवाद रहा है। ऐसे मामलों पर भी चर्चा होगी। बता दे की बिहार विधानसभा का बजट सत्र कुछ दिनों बाद शुरू होने जा रहा है। विधानसभा में विपक्ष कानून-व्‍यवस्‍था व शराबबंदी के मामलों पर सरकार को घेरेगा, यह तय है। कहा जा रहा है कि ऐसे में मुख्‍यमंत्री विधानसभा के सत्र के पहले पूरी व्‍यवस्‍था की समीक्षा का आवश्‍यक कदम उठाना चाहते हैं।

You may have missed