PATNA : 15 सूत्री मांगों को लेकर 25 फरवरी से निगमकर्मी जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, वार्डों में चलाया संपर्क अभियान

पटना। दैनिक कर्मियों की सेवा नियमित करने, समान काम के समान वेतन लागू करने, प्रत्येक माह के 5 तारीख तक वेतन पेंशन का भुगतान, सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मियों के बकाया राशि का भुगतान सहित 15 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर 25 फरवरी से आहुत अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी को लेकर कंकड़बाग अंचल में वार्ड स्तर पर बैठक किया गया एवं संपर्क अभियान चलाया गया।
वार्ड संख्या 29, 33, 32 एवं 34 में निगमकर्मियों को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव एवं बिहार राज्य सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नंदकिशोर दास, देव राज कुमार, श्लोक कुमार आदि ने कहा कि नगर आयुक्त के टालमटोल दोरंगी नीति व राज्य सरकार के मजदूर विरोधी रवैया से निगम कर्मियों में रोष है। संघ के नेताओं ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो 25 फरवरी से निगमकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसके पहले 22 फरवरी को निगम मुख्यालय मौर्या लोक में विशाल प्रदर्शन होगा और 24 फरवरी को मशाल जुलूस निकलेगा।
संघ महासचिव दास ने कहा कि आज 8 फरवरी हो गया परंतु जनवरी माह का वेतन-पेंशन कर्मचारियों को नहीं मिला है। निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाई मजदूरों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। वहीं सेवानिवृत्त और मृत कर्मियों के बकाए राशि की भुगतान के लिए सरकार से मिले रूपए को नगर आयुक्त वार्ड पार्षदों के चुनाव में खर्चा करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बकाया राशि के आस में कई सेवानिवृत्त कर्मियों की मृत्यु भी हो गई है, परंतु उनका बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है। नगर आयुक्त के इस रवैया को निंदा करते हुए संघ ने मांग किया है सेवानिवृत्त कर्मियों एवं मृत कर्मियों के बकाया राशि अविलंब भुगतान करें।
