PATNA : सड़क किनारे पेड़ से टकराई ट्रक, चालक की मौत, खलासी गंभीर

दुलहिन बाजार। पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र के एनएच 139 मुख्य सड़क पर सोमवार की देर रात बालू लदी एक ट्रक सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गयी। जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार, रानी तालाब थाना क्षेत्र के काब गांव के समीप एनएच 139 मुख्य सड़क से एक बालू लदी ट्रक गुजर रही थी। उसी दौरान अचानक एक टेम्पो ट्रक के सामने आ गया। जिसे बचाने के दौरान ट्रक सड़क किनारे खड़ी पेड़ से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक चालक की पहचान बिहटा थाना के कटेसर अमनाबाद गांव निवासी सोमनाथ प्रसाद व घायल खलासी की पहचान उसी गांव के निवासी प्रद्युम्न महतो के रूप में हुआ है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रानी तालाब पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। जबकि घायल को बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति में इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। इस मामले में रानीतालाब पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

You may have missed