जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन में डूबे छात्र शव बरामद, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले में सोमवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। जिसमें चार बच्चे दरधा नदी में डूब गए थे। जिनमें तीन बच्चों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया था लेकिन एक छात्र इस दौरान लापता हो गया था। लापता छात्र की तलाश के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को लगाया था जिसने 21 घंटे के बाद छात्र के शव को बरामद किया है। छात्र हिमांशु के शव मिलने के बाद उसके परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। पुलिस और प्रशासन सोमवार से ही लगातार डूबे हुए लापता छात्र हिमांशु कुमार की तलाश कर रही थी। मंगलवार को सुबह 21 घंटे के बाद छात्र का शव बरामद किया गया है। जैसे ही छात्र का शव नदी से बाहर निकाला गया उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

छात्र के माता-पिता की चीख-पुकार से उपस्थित लोगों के भी आंखे नम हो गई। सभी लोग इस घटना से काफी दुखी हैं। छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, मृतक के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर इस घटना की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि, इतने गहरे पानी में बच्चों को भेजना कहीं ना कहीं शिक्षक द्वारा भारी लापरवाही की गई है।

You may have missed