अररिया में ज्वेलरी दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, शटर काटकर की 50 लाख की चोरी

अररिया, बिहार। अररिया जिले में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी दिनदहाड़े लूट, चोरी और हत्या जैसी अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है। ताजा मामला जिले के बस स्टैंड रोड के पास की है। जहां ज्वेलरी दुकान में मार्केट के पीछे से चोर गैस कटर लेकर प्रवेश कर गए और शटर को काटकर दुकान में रखे सारे गहनों की चोरी कर ली। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस चोरी की घटना में 50 लाख रुपये के जेवर चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही अररिया एसपी सहित नगर थाना पुलिस के सारे दल सगीर मार्केट के गहना ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि इसका इस कार्य में जो भी शामिल हैं, उनका मोबाइल नंबर पुलिस को मिल चुका है। जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी होगी। एसपी ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार करती रहती है, लेकिन चोर मार्केट के पीछे की ओर से प्रवेश किए थे। जिनके साथ गैस सिलेंडर और भी टेक्निकल सामान थे। जिससे लगता है कि यह एक्सपर्ट चोर थे। जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि चोरी छोटे गहनों की हुई है। चोर सेफ को नहीं तोड़ पाए हैं।

You may have missed