December 9, 2025

खगड़िया में करंट लगने से युवक की मौत से सनसनी, लोगों ने की मुआवजे की मांग

बिहार। खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव में एक युवक की मौत करंट लगने से हो गई। बताया गया है कि युवक अपने घर के पास ही कुछ कार्य कर रहा था। तभी वह बिजली तार की चपेट आ गया। जिसे परिजनों द्वारा आनन फानन में परबत्ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जब तक उसका इलाज किया जाता, तब तक उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान करना गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

युवक को देखने उमड़ा हुजूम, मुआवजे की मांग

करना गांव में जैसे ही युवक के करंट लगने से मौत की बात सामने आई वैसे ही मृतक के घर लोगों की हुजूम लग गई। लोगों ने कहा कि युवक काफी मिलनसार और तेजतर्रार था। जिसके अचानक चले जाने से समाज को बड़ी क्षति हुई है। इधर घटना कर बाद लोगों ने जिला प्रसाशन से मुआवजे की मांग की है। बताया जा रहा है कि युवक जहां कार्य कर रहा था वहां एक कटा विद्युत तार था, जिसकी चपेट में वह आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

You may have missed