रविंद्र पटेल बने JDU पटना महानगर अध्यक्ष, सीएम के प्रति जताया आभार,

फुलवारी शरीफ (अजीत)। पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड के परसा बाजार थाना अंतर्गत महोली गांव निवासी रविंद्र पटेल को जदयू पटना महानगर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। रविंद्र पटेल ने महानगर पटना जदयू अध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का आभार जताया है। वहीं जदयू नेता रविंद्र पटेल के इस मनोनयन पर जदयू के वरिष्ठ नेता नागेश्वर सिंह स्वराज, पूर्व विधायक अरुण मांझी, जदयू के वरिष्ठ नेता धनंजय कुमार सिंह, संपतचक के प्रखंड जदयू अध्यक्ष रंजीत पटेल, चिलबिली पंचायत के मुखिया पति शत्रुघ्न पासवान समेत बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई और फूल माला से रविंद्र पटेल का स्वागत किया।
