बिहार विधानपरिषद चुनाव : राजद और कांग्रेस की अलग हुई राहें, 23 सीटों पर राजद ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, माले के खाते में गई 1 सीट

पटना। बिहार में 24 सीटों पर होने जा रहे एमएलसी चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। बीजेपी को 12, जदयू को 11 और एक सीट पशुपति पारस के हिस्से में गई है। वहीं महागठबंधन में भी काफी समय चल रही खींचतान का आज अंत हो गया। एमएलसी के 24 सीटों में से आरजेडी 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि एक सीट भाकपा माले के खाते में गई है। यानि कि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव का ने कहा कि सीटों के फार्मूले के साथ उम्मीदवरों के नाम भी तय हो गए हैं। 23 सीटों पर आरजेडी और 1 सीट पर भाकपा माले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है।

इससे पहले तेजस्वी यादव अपने बलबूते पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं। वहीं कांग्रेस को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से इसको लेकर काफी उम्मीदें थी। हालांकि काफी समय बाद दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन पर सबकुछ साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ बिहार में गठबंधन अब नहीं रहेगा। लालू यादव ने कहा कि सिर्फ केंद्र में RJD और कांग्रेस साथ है। बिहार में एमएलसी चुनाव आरजेडी अकेले लड़ेगी।

You may have missed