पाबंदियां हटने के बाद पटना में आज पुष्पा की ओपनिंग के साथ खुलेंगे सिनेमाघर, जानिए किन-किन नियमों का पालन होगा अनिवार्य
पटना। सरकार ने 7 फरवरी से सिनेमा हाल खोलने का आदेश जारी किया है, जिसके बाद कोरोना से बचाव के साथ एंटरटेनमेंट की व्यवस्था की जा रही है। पटना में पुष्पा और स्पाइडरमैन मूवी के साथ लोगों को मनोरंजन का मौका मिलेगा। कोरोना से सुरक्षा को लेकर सिनेमा हाल में UV लाइट और TFA सिस्टम की व्यवस्था की गई है, फ्रेश एयर को लेकर भी विशेष सिस्टम लगाया गया है। पटना के रिजेंट फन सिनेमा में रविवार से ही साफ सफाई के साथ सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।

652 में 326 सीट पर होगी बुकिंग
पटना के रिजेंट फन सिनमेा के मैनेजिंग डायरेक्टर ईशान सिन्हा का कहना है कि सरकार ने सिनेमा हाल को कोरोना गाइडलाइन के साथ खोलने की अनुमति देकर स्वागत योग्य फैसला किया है। अब सिनेमा हाल में लोगों को कोरोना से बवाच के साथ स्वस्थ्य मनोरंजन दिया जाएगा। इसके लिए हर स्तर से तैयारी कर ली गई है। सिनेमा हाल को खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी होगी और लोगों को सुरक्षा देने के लिए पहले से ही व्यवस्था बना ली गई थी। एक शीट छोड़कर बुकिंग की जाएगी। हाल में 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ मनोरंजन का पूरा मौका दिया जाएगा।
5 लेयर की सुरक्षा की तैयारी
पटना के रिजेंट फन सिनमेा के मैनेजिंग डायरेक्टर ईशान सिन्हा का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। 5 लेयर की सुरक्षा के साथ लोगों का मनोरंजन कराया जाएगा। इसमें मास्क नहीं लगाने वालों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक होगा। कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सिनेमा हाल में प्रवेशन नहीं पाएगा। हर शो के खत्म होने और शुरु होने पर पूरी तरह से सिनमो हाल काे सैनिटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही जिन स्थानों से दर्शकों का आना जाना होगा वहां भी हर दिन हर शो के बाद सैनिटाइजेशन किया जाएगा। दर्शकों के लिए स्वचलित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है, जिससे टच फ्री सुरक्षा व्यवस्था होगी।
UV और TAF सिस्टम से होगी सुरक्षा
रिजेंट फन सिनेमा में UV और TAF सिस्टम से कोरोना से बचाव की व्यवस्था होगी। इसमें UV लाइट की व्यवस्था से वायरस बैक्टीरिया को मारा जाएगा। इसमें लाइट से वायरस बैक्टीरिया को किल किया जाएगा। रिजेंट फन सिनेमा में 8 UV लाइट लगाई गई है जबकि एक TAF (ट्रीटेट फ्रेश एयर) सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही दर्शकों को फ्रेश एयर के लिए विशेष सिस्टम लगाया गया है। सरकार की गाइडलाइन है कि कोरोना से बचाव को लेकर पूरी तैयारी हो, इसके लिए मास्क व हर व्यक्ति की एंट्री से पहले थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। सिनेमा हाल में 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति के साथ UV लाइट व TAF फ्रेश एयर से फ्रेश एयर के साथ मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। सुबह 10 बजे से शो चलाया जाएगा। पुष्पा और स्पाइडर मैन की डिमांड थी, इस कारण से पटना से लेकर राज्य के अन्य सिनेमा हाल में भी इन्ही दोनों मूवी से कोरोना की तीसरी लहर के बाद सिनेमा हाल की रीओपनिंग हो रही है। सिनेमा हाल के स्टाफ के साथ दर्शकों की भी थर्मल स्कैनिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा। बिना मास्क के किसी काे भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

