पटना में सरस्वती पूजा विसर्जन में जिला प्रसाशन के गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां; जुलूस में डीजे की रही धूम, बिना मास्क के दिखे लोग

पटना। विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाएं रविवार को बड़े-बड़े डीजे के साथ गंगा नदी के किनारे बनाए गए कृत्रिम तलाबों में विसर्जित की गईं। छात्रावासों से डीजे बजाते हुए जुलूस की शक्ल में प्रतिमाएं लेकर लॉ कॉलेज घाट पहुंचे और वहां प्रतिमा को विसर्जित किया। प्रशासन ने संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरस्वती पूजा के लिए डीजे, जुलूस, गाजे-बाजे पर विशेष प्रतिबंध लगा रखा था। घाट पर जिला प्रशासन की टीम और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यह हुआ। घाट पर मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा। इधर, बीएन कॉलेज छात्रावास और मिंटो छात्रावास के छात्र प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए मां की प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से किये। मिंटो और जैक्सन छात्रावास की प्रतिमा विश्वविद्यालय परिसर से साइंस कॉलेज होते हुए घाट तक पहुंची। सैदपुर छात्रावास से भी धूमधाम से विसर्जन हुआ।

कोरोना पर आस्था पड़ा भारी, पुरे दिन घाटों पर गूंजा वैदिक मंत्रोच्चार

घाटों पर पूरे दिन मां की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर चलता रहा। स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थानों के अलावा पूजा समितियों ने माता की प्रतिमा का विसर्जन किया। दोपहर से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने हवन पूजा-अर्चना कर मां को भोग लगाया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया। दोपहर बाद प्रतिमा विसर्जन का दौर शुरू हो गया। इस अवसर पर छात्रों में उत्साह चरम पर था। माता के जयकारे लगाते हुए भक्त पूरे उमंग और उत्साह से मां की मूर्ति को लेकर विसर्जन के लिए जाते रहे।

आज भी होगा मूर्तियों का विसर्जन

भक्तों की टोली अबीर-गुलाल उड़ाते हुए उत्साह के साथ निकल रही थी। विसर्जन को लेकर सबसे अधिक उत्साह छात्रों में नजर आया। छात्र एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हुए पूजा की शुभकामना दे रहे थे। वहीं, पूजा समितियों के श्रद्धालु भी अबीर-गुलाल उड़ाते जयकारा लगाते हुए विसर्जन के लिए गंगा घाट पर पहुंचते रहे। पूजा समितियों मां शारदे को नम आंखों से विदाई दी। शहर में कुछ मूर्तियों का विसर्जन सोमवार को भी होगा। गंगा किनारे बने कृत्रिम घाटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन हुआ। छात्रावास के छात्रों से लेकर शिक्षण संस्थान और पूजा समितियां शांतिपूर्ण रूप से मां की प्रतिमा का विसर्जन किया। शहर से लेकर गंगा घाट पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही। भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था।

You may have missed