PATNA : रात के अंधेरे में राजधानी की सड़कों पर देते थे लूट की घटना को अंजाम, पुलिस ने 2 लुटेरे गिरफ्तार

पटना। राजधानी मे छिनतई और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। ताजा मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के एनआईटी मोड़ के पास का है जहां दो युवक नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। पीरबहोर थाने पुलिस की गस्ती के दौरान दो युवकों को नशे की हालत में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा और एक चाकू बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि दोनों पकड़ में आए बदमाश सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला है और रात के समय सुनसान सड़कों पर गुजरने वाले लोगों को अपना शिकार बनाता था। वह इस मामले पर फिर थाना अध्यक्ष सबिहउल हक ने बताया कि पकड़ में आया युवक अजय कुमार सुलतानगंज थाना से पहले भी जेल जा चुका है। वही दूसरा युवक अजय कुमार के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है फिलहाल दोनों युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।