मोतिहारी के भीषण हादसे में एक चिकित्सक की हुई मौत, 5 लोग घायल

मोतिहारी। बिहार में सड़क हादसों की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मोतिहारी में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे रखे रेलवे लाईन पर बिछाए जाने वाले स्लीपर से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार एक यात्री की मौत हुई है। जबकि गाड़ी में सवार 5 लोग जख्मी हो गए। मृतक की पहचान डॉ. रंजन कुमार यादव के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है। बताया जाता है कि पटना से एक खाली स्कॉर्पियो मोतिहारी की ओर आ रही थी। स्कॉर्पियो चालक ने पटना में ही मोतिहारी के पांच यात्रियों को बिठा लिया।

वही गाड़ी जब हरपुर नाग से आगे बढ़ी तो उसी दौरान हरपुरनाग और चकिया के बीच एनएच 28 पर स्कॉर्पियो सड़क किनारे रखे रेलवे लाइन पर बिछाए जाने वाले स्लीपर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियों में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो के अंदर से लोगों को निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान डॉ.रंजन कुमार यादव के रूप में हुई है। डॉ। रंजन कुमार जिला के आदापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और गोपालगंज जिला के फुलवरिया सीएचसी में पदस्थापित थे।

You may have missed