पटना में पहली बार किन्नरों ने की सरस्वती पूजा, गुलाल-अबीर लगाकर धूमधाम से मनाया त्योहार

खगौल। पटना के खगौल में पहली बार किन्नर समुदाय के द्वारा शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान किन्नरों ने अपने समुदाय के लोगों को गुलाल-अबीर लगाया। इसके बाद मां सरस्वती की पूजा कर त्योहार को धूमधाम से मनाया।
मौके पर मौजूद किन्नर समाज की रेशमा ने बताया कि मां सरस्वती की पूजा हमारे समुदाय के द्वारा बिहार में पहली बार जरूर हो रही है, लेकिन देश में कई जगहों पर इसकी शुरूआत हो चुकी है। मां शारदे की पूजा करना हमारा एक सपना था, जो आज साकार हो गया है। पूजा के जरिए हम बस एक संदेश देना चाहते हैं कि हम कोई और नहीं हैं, हम आप जैसे ही हैं। बस इंसानों की सोच में परिवर्तन लाना ज्यादा जरूरी है।
रेशमा ने कहा कि हमलोग हमेशा यह सीखते आए हैं कि सरस्वती का मतलब सरगम से लेकर ज्ञान तक है। हमलोगों में ज्ञान और बुद्धि के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य-गान जैसे सभी तरह के शैक्षणिक गुण होते हैं। हमारे समुदाय के सभी लोगों को सभी देवी देवताओं की पूजा-अर्चना इसी तरह से करनी चाहिए।

You may have missed