PATNA : जदयू प्रवक्ता रणबीर नंदन ने किया मां सरस्वती का पूजन व आरती

पटना। जदयू के प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने अपने आवास पर मां सरस्वती का पूजन व आरती किया एवं प्रदेश के लोगों को सरस्वती पूजा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरस्वती माता सबको ज्ञान का प्रकाश दें।
प्रो. नंदन ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में ज्ञान की धारा बहाने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद से ही शिक्षा की स्थिति को सुधारने के लिए कार्य शुरू किया। राज्य में शिक्षा की स्थिति को लेकर भी कार्यक्रम तैयार किया। लगातार कार्य किया जा रहा है। कहा कि सरस्वती पूजा के मौके पर हम लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि प्रदेश में शिक्षा की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए हर प्रकार का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

You may have missed