PATNA : शराबी ने पत्नी और बच्चे को पीटकर घर से निकाला, लगायी न्याय की गुहार

नौबतपुर। पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में शराबी पति ने पत्नी और बच्चे को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी ने नौबतपुर थाने से न्याय की गुहार लगायी है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने पीड़िता को न्याय का आश्वासन दिया है।
नौबतपुर के रनिया निवासी पूजा कुमारी की शादी वर्ष 2018 में शाहपुर निवासी अविनाश प्रसाद से हुआ था। पूजा कुमारी को एक बेटा भी है। पूजा कुमारी ने बताया कि शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन कुछ माह बाद ही अविनाश कुमार की गलत आदतें धीरे-धीरे सामने आने लगी। पति की प्रताड़ना हर दिन बढ़ती चली गई। इस बीच पूजा कुमारी फिर से गर्भवती हो गई। पूजा के पति अविनाश कुमार का स्वभाव इसके बाद भी नहीं बदला। एक दिन अविनाश शराब की नशे में घर पहुंचा और पूजा कुमारी को पीटना शुरू कर दिया। पूजा को इतना पीटा की पेट में ही उसके बच्चे की मौत हो गयी। पति देर रात भी शराब पीकर नशे में घर लौटा और पत्नी से जबरन पैसे की मांग को लेकर लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब पैसा नहीं दिया तो आधी रात को ही वह पत्नी और बच्चे को घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसके इस प्रताड़ना में उनकी सास ने भी अपने बेटे का साथ दिया। पूजा ने आरोप लगाया कि उनके पति उन्हें घर से भगा कर दूसरी शादी करना चाहते हैं। घर से निकलने के बाद पूजा अपने मायके रनिया नौबतपुर पहुंची और थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ित करने और घर से निकालने की आवेदन दी है। आवेदन मिलने के साथ पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

You may have missed