फुलवारी में एनएच 98 पर नाले का पानी जमा होने से लोगों की बढ़ी परेशानी, स्थानीय सांसद, विधायक व नगर परिषद ने खड़े किए हाथ

  • लोंगो ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। कई महीनों से पटना एम्स जाने वाली मुख्य सड़क नेशनल हाईवे 98 पर फुलवारी शरीफ के रामनगर बोचा चक नोहसा मोड़ वाल्मी तक नाला का गंदा पानी जमा होने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई है । स्थानीय इलाके में कई निजी हॉस्पिटल भी है जहां मरीजों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं मार्केट हाट बाजार आने जाने वाले स्थानीय लोगों को भी मुसीबतों का सामना करते हुए नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर बरसात के महीनों में झील का नजारा हो जाता है। वही बरसात गुजरने के बाद भी पानी निकासी पूरी तरह से नहीं हो पाया है ,जिससे जलजमाव की समस्या बरकरार है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस मार्ग पर जल निकासी के लिए स्थानीय सांसद विधायक व नगर परिषद के स्तर से कई बार मोटर पंप लगाकर जल निकासी का प्रयास किया गया। हालांकि काफी दिनों तक मोटर पंप लगाने के बावजूद पूरी तरह से जलजमाव समाप्त नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय सांसद विधायक अब इस मामले से हाथ खड़ा कर लिये है उसके बाद लोंगो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर नेशनल हाईवे से जलजमाव से निजात दिलाने की गुहार लगाए हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि सांसद विधायक कहते हैं कि एनएच का मामला है। इस मामले में राष्ट्रीय उच्च पथ से संबंधित विभाग के मंत्री ही जल निकासी की समस्या का निदान करा पाएंगे।

You may have missed